August 12, 2025

PATNA : राजापुल के लक्ष्मी इन्क्लेव बिल्डिंग के बेसमेंट में आग, इसी बिल्डिंग में है FBB, मची अफरातफरी

पटना। राजधानी पटना के पटना के ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड में राजापुल से ठीक पहले लक्ष्मी इन्क्लेव बिल्डिंग के बेसमेंट में मंगलवार की शाम 5:30 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। सिर्फ धुआं उठ रहा था। इसी बिल्डिंग के ग्राउंड से चौथे फ्लोर तक फैशन बिग बाजार है। जबकि पांचवें फ्लोर पर अलग-अलग कंपनियों के आफिस हैं। आग की खबर के बाद बिल्डिंग के अंदर और मेन सड़क पर अफरातफरी मच गयी। हालांकि आग पर काबू पर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम 5:30 बजे के बाद अचानक लक्ष्मी इन्क्लेव बिल्डिंग के बेसमेंट से धुआं निकलने लगा। तुरंत बिल्डिंग का मेन लाइन काट दिया गया। बिजली के पैनल में आग लगी थी। तेज धुआं निकलता देख बेसमेंट में स्थित बुटीक का कर्मचारी ने सभी को तुरंत खबर किया। फिर फैशन बिग बाजार के स्टोर मैनेजर हरि ओम हरकत में आए और वहीं फायर ब्रिगेड को तुरंत कॉल करने के साथ ही अपने स्टोर से सभी ग्राहकों और कर्मचारियों को बाहर निकाला। बिल्डिंग का फायर अलार्म बजाया गया। साथ ही खुद से 4 फायर एक्सटिंगिशर का इस्तेमाल किया।
उधर सूचना मिलने के चंद मिनटों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एसकेपुरी थाना की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस बीच आग पर काबू पा लिया गया था। इधर, करीब 40 मिनट तक अफरा-तफरी मची रही। बाहर में रोड की तरफ लोगों की भारी भीड़ जुटी रही।

गया में युवक से थूक चटवाने के मामले में छह लोग गिरफ्तार, पंचायत ने सुनाया था ये फैसला

You may have missed