इस मामले में मृतिका के पिता परसा बाजार के खैरा टाली निवासी यदु पासवान ने बुधवार को दहेज़ में जमीन की मांग के लिए अपनी पुत्री की हत्या किए जाने की प्राथमिकी गौरीचक थाना में दर्ज कराई है । इससे पहले मंगलवार को ससुराल में लवली की हत्या के बाद पति विकास उर्फ कंचन समेत सभी ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो चुके थे | ग्रामीणों की सुचना पर मृतका लवली के पति विकास उर्फ़ कंचन पासवान को कंडाप गाँव में उसके घर के पास से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |गौरीचक एसएचओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि लवली देवी की हत्या गला दवाकर उसके पति कंचन पासवान ने अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर करने की बात स्वीकार कर लिया है | पूछताछ के बाद मृतका के पति को जेल भेज दिया गया और अन्य फरार हत्त्यारोपीयों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है |
गौरतलब हो की पटना के सिपारा के नजदीक खैरा टाली गाँव निवासी यदु पासवान ने अप्रैल माह में ही अपनी पुत्री लवली की शादी कंडाप निवासी विकास उर्फ कंचन से की थी । शादी के बाद कुछ दिन तो ठीक ठाक रहा उसके बाद ससुराल में लवली देवी को सिपारा स्थित आधा कट्ठा जमीन की मांग पर प्रताड़ित किया जाने लगा । उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी । लवली की हत्या के बाद उसके पिता को मंगलवार को ग्रामीणों ने फ़ोन कर बताया था कि उनकी पुत्री का शव उसके घर मे पड़ा है और उसके ससुराल वाले फरार हैं ।