October 29, 2025

PATNA : प्रशासन ने डीजे साउंड किया जब्त, विरोध में पूजा समितियों ने बुझाया लाईट, सड़क पर छाया अंधेरा

दानापुर। मंगलवार को माता का पट खुला। पंडाल में दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है। पटना के दानापुर में कोरोना गाइडलाइन का पालन न होने के कारण प्रशासन ने पूजा पंडाल में लगे डीजे साउंड बॉक्स को जब्त कर लिया। इसके बाद पूजा समितियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। साथ ही विरोध में सड़क पर लगाई गई लाइट को पूरी तरह से बंद कर दिया। इससे सड़क पर अंधेरा छा गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पटना के सभी पूजा समितियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और सभी पूजा समितियों ने प्रशासन के इस रवैया को पूरी तरह गलत और निराधार बताया है।
बताया जाता है कि प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए मंगलवार की शाम दानापुर के लगभग एक दर्जन पूजा पंडालों से डीजे साउंड जब्त किया है। डीजे साउंड जप्त करने के विरोध में पूजा समितियों ने इसका जमकर विरोध करते हुए सभी पूजा पंडालों के लाइट को पूरी तरह बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
पूजा समिति के लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना के नाम पर मनमानी की जा रही है और जानबूझकर पूजा में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है। अगर प्रशासन की ओर से इस तरह का रवैया अपनाया गया तो वे इसका विरोध करेंगे। मूर्ति सहित सजावट की किसी लाइट को वह आन नहीं होने देंगे।
वहीं इस मामले को लेकर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 10 पूजा पंडालों से डीजे को जब्त किया गया है। एएसपी ने बताया कि सभी पूजा समितियों को बॉन्ड भरवाने के बाद उन्हें मुक्त करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पूजा समिति के लोग सजावट की लाइट को बंद कर प्रशासन का विरोध करते हैं तो यह बिल्कुल गलत है।

You may have missed