बिहार में शराबबंदी पर सख्त हुए सीएम नीतीश, पटना जिला प्रशासन ने जारी की शराबबंदी की नई गाइडलाइन

पटना। बिहार में शराबबंदी को लकर नीतीश सरकार काफी सख्त है। इसी क्रम में राजधानी पटना सहित पूरे राज्‍य में अधिकारियों ने इसमें पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें पटना के मंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने शराबबंदी कानून के पालन के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। जहां पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और आइजी संजय सिंह ने शराबबंदी कानून को लेकर एसएसपी, एसपी, एडीएम, एसडीएम सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें प्रमंडलीय आयुक्‍त ने होटल, बैंक्वेट हाल और रेस्टोरेंट आदि पर खास नजर रखने को कहा और साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

वही प्रमंडलीय आयुक्‍त द्वारा जारी गाइडलाइन के अंतर्गत अब होटलों में शराब की सूचना देने के लिए जारी टोल फ्री नंबर 15545 और 18003456268 को डिस्प्ले करने का फैसला किया गया। ऐसा नहीं करने वालों के पर तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। वहीँ इस गाइडलाइन का पालन सभी छोटे-बड़े होटलों और रेस्टोरेंट के लिए जरुरी है। इन नंबरों की जानकारी देने के लिए बड़े स्तर पर शहर में हर जगह होर्डिंग और बैनर भी लगाए जाएंगे। वही गाइडलाइन के तहत होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्‍वेट हाल में सीसीटीवी कैमरा भी लगाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा इसलिए कि किसी घटना की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज के जरिए सबूत जुटाया जा सके। वहीं शराब के अवैध धंधे, उत्पादन, भंडारण, बिक्री और सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की टीम भी एक्टिव रहेगी।

You may have missed