Big breaking-पटना के दानापुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी,दो की मौत- दो घायल

पटना पटना के दानापुर इलाके में होली के रात दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई।जिसमें 2 लोगों के मारे जाने की खबर है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक होली की रात पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई।दो गुटों के बीच हुई झड़प और गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक दानापुर अनुमंडल के शाहपुर थाना क्षेत्र के मठिया पुर गांव में दो गुटों के बीच जमकर गोली चली इसमें दो युवक के मारे जाने की सूचना है। गोलीबारी की इस घटना में सिवान के रहने वाले राजकुमार यादव और मठियापुर के रहने वाले मनीष कुमार की मौत हो गई। इस भीषण वारदात में मठियापुर के ही रहने वाले सुजीत कुमार और मुन्ना कुमार बुरी तरह से घायल हैं। इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।बताया जाता है कि कल रात हुई घटना के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची।मौका ए वारदात पर जुटी भीड़ को पुलिस ने शांत कराया तथा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना के बाद से मठियापुर तथा आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का माहौल कायम है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
