September 13, 2025

फुलवारीशरीफ में नाबालिग बच्ची को रेप कर के मार डाला,आरोपी गिरफ्तार

पटना। फुलवारी शरीफ के हिंदुनी गाव के नहर पर स्थित महादलित बस्ती में मामा के घर आई 8 साल की मासुम बच्ची की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी । मृतका के परिजनों ने बच्ची के मामा माथुर मांझी पर बच्ची नके साथ बलात्कार करके हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है । सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपित मामा को अरेस्ट कर लिया और बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर सिटीएसपी , डीएसपी और थानेदार कैसर आलम पहुँचकर तहकीकात में जुटे हैं ।एफएसएल टीम को भी घटनास्थल की जाँच कर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए बुलाया गया है। घटना से इलाके में गहरा आक्रोश का माहौल है । महादलित नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना की तीव्र निंदा हो रही है । पुलिस का कहना है कि बलात्कार की पुष्टि अभी नही हो पाई है और हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा ।
बाताया जाता है कि पटना के रुकनपूरा बेली रोड निवासी 9 साल की बच्ची शनिवार को फुलवारी के हिंदुनी में अपने मामा माथुर मांझी के घर आई थी । परिजनों ने पुलिस अफसरों को बताया कि रात में बच्ची खाना ख़ाकर सोने चली गयी । सुबह उसकी लाश झोपड़ीनुमा घर के बरामदे में मिला । परिजनों का कहना है कि बच्ची की हत्या के बाद उसकी लाश को इस तरह से बरामदे में रखा था जैसे वह सो रही हो । घटनास्थल पर चीत्कार मचा था
परिजनों के कोहराम के बीच लोगों का हुजूम आक्रोशित होकर हत्त्यारे को जनता के हवाले करने की मांग कर रही थी । लोग इस घटना की निंदा करते हुए बोल रहे थे कि अब लड़की जब घर मे ही सुरक्षित नही है । ऐसे में हब्शी दंरिदे को जान से मार देना चाहिए । परिजनों और ग्रामीणों ने मृत बच्ची के साथ उसके 40 वर्षीय मामा माथुर मांझी पर ही रेप करने के बाद हत्या का आरोप लगा रहे थे । लोगों का कहना था कि बच्ची के गुप्तांग पर ब्लड के निशान देखा गया है । हालांकि थानेदार कैसर आलम ने बलात्कार की बात को नकारते हुए कहा कि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि हत्या कैसे हुई । पुलिस ने आरोपी मामा माथुर मांझी को अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है ।

2 thoughts on “फुलवारीशरीफ में नाबालिग बच्ची को रेप कर के मार डाला,आरोपी गिरफ्तार

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed