एनडीए सवर्णों की असली हितैषी : रंजीत झा

पटना। एनडीए हमेशा से सवर्णों की हितैषी रही है। ये बात युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने कहा। श्री झा ने कहा कि इससे पूर्व 2011 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवर्णों के हित में बड़ा पहल करते हुए सवर्ण गरीबों के आर्थिक और शैक्षणिक हालात को पता लगाकर उन्हें विशेष मदद करने के लिए सवर्ण आयोग का गठन किया और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10% आरक्षण देकर इस दिशा में बड़ा साहसिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने की मांग लंबे समय से चल रही थी और वर्तमान एनडीए की सरकार ने इस मांग को पूरा करने का निर्णय लेकर आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के लिए एक नए एवं सशक्त कल की नींव रख दी है। इस घोषणा से लंबे समय से चल रहे राजनीतिक खींचतान को विराम तो लगा ही दिया साथ ही इस घोषणा से सामाजिक वैमन्स्यता भी दूर होगी। श्री झा ने इस आरक्षण पर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिये जा रहे प्रतिक्रिया पर कहा कि एक ओर तो कांग्रेस इस आरक्षण का खुला विरोध कर रही है और राजद के समक्ष अपने आप को सरेंडर कर चुकी है। वहीं  दूसरी ओर इस आरक्षण का समर्थन में बयान देकर सवर्णों को खुश रखना चाहती है, कांग्रेस पार्टी के इस दोहरे मापदंड को सवर्ण समाज समझ रही है।

About Post Author

You may have missed