एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, राजधानी का कुख्यात जटा सिंह भाई समेत गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद

फुलवारी शरीफ / नौबतपुर । पटना पुलिस की एसटीएफ टीम ने नौबतपुर समेत पटना के ग्रामिण इलाकों का आतंक कुख्यात अपराधी जटा सिंह एयर उसके बड़े भाई भरत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पटना से औरंगाबाद तक बहने वाली पुनपुन नदी सुरक्षा बांध स्थित नौबतपुर के डीहरा शेखपुरा गांव निवासी जटा सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक हत्या समेत उत्तत बिहार के एक ठीकेदार से 5 लाख की रंगदारी मांगने समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। हाल ही में नौबतपुर लख पर एक कोचिंग संस्थान के पास गोलीबारी करके दहशत फैलाने में भी जटा सिंह का नाम सामने आया था। कोचिंग संचालक से जटा ने रंगदारी की मांग की थी । जटा सिंह और उसके भाई के पास से पुलिस को दो पिस्टल भी मिला है। पुलिस अधिकारी अभी यह साफ नही बता पा रहे हैं कि।कुख्यात जटा सिंह कों भाई भरत सिंह के साथ कहाँ से पकड़ा गया है । कोई पटना के खगौल तो कोई आरा से उठाए जाने की चर्चा कर रहा है । गिरफ्तारी कहीं से भी हुई हो इतना तो तय हो गया कि जटा के आतंक से नौबतपुर समेत पटना के ग्रामीण इलाके के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है । गिरफ्तारी के बाद जटा और उसके बड़े भाई भरत से पटना पुलिस के आला अधिकारियों की टीम पूछताछ करने में जुटी है । कुख्यात जटा सिंह की गिरफ्तारी से कई हत्या के मामले सुलझने की उम्मीद की जा रही है।

You may have missed