पटना के मसौढ़ी में दो गुटों के बीच टकराव-फायरिंग,चार गिरफ्तार

पटना। मसौढी थाना के बैरीचक गांव में बीते शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मौके से 10 खोखा, एक बोलेरो व पांच बाइक भी बरामद किया है। इस संबंध में दोनों पक्षों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बैरीचक के संजय यादव की पत्‍न्‍ी रूबी देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते शुक्रवार की शाम गांव के पंकज कुमार, बिंदा यादव, विपन यादव, धर्मेंद्र यादव समेत अन्‍य लोग स्‍कार्पियो व बाइक से उसके घर पर आकर फायरिंग करने लगें। साथ ही उसके ससुर सरयुग यादव व गोतनी पूजा देवी और सोनी देवी को मारपीट कर घायल कर दिया और गोतनी से कानवाली छीन लिया। इस दौरान आरोपितों ने उसके घर में खडी टेंपों व बाइक को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया। इधर दूसरे पक्ष के राजबल्‍लभ यादव की पत्‍नी शोभा देवी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार की शाम उसकी पुत्री परीक्षा देकर घर लौट रही थी तो रास्‍ते में सरयुग यादव के घर के पास संजय यादव ,उसके सहोदर, अजय कुमार,उसके पिता सरयुग यादव समेत अन्‍य ने उसके साथ गाली गलौज की। आरोप है कि जब शाम में उसके देवर बिंदा प्रसाद इसकी शिकायत करने सरयुग यादव के घर गए तो आरोपितों ने उन्‍हें लाठी से पीट फायरिंग की और उसके पॉकेट से 6 हजार रूपए निकाल लिए। घटना का मूल कारएा उनके बीच पुरानी रंजिश बताया जाता है। इधर पुलिस ने राजवल्‍लम यादव, संजय यादव, सरयुग यादव व जनक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

About Post Author

You may have missed