महिला का क्षत-विक्षत कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

पटना।निशांत कुमार, बिहटा-शनिवार को अहले सुबह बिहटा-पतसा मार्ग में एक चारदीवारी से महिला का क्षत-विक्षत कंकाल बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और देखते देखते लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।मौके पर पंहुची पुलिस ने हड्डियों को जप्त कर जांच शुरु कर दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि खेत मे काम करने गए स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना दी थी।कंकाल के टुकड़े साड़ी के गठ्ठर में बांधकर पतसा-बिहटा रोड के किनारे एक खेत के अर्धनिर्मित चाहरदीवारी के अंदर फेंक दिया गया था।जिसको जानवरों ने इधर- उधर विखेड़ दिया था।नरमुंड में मोती का माला तथा एक हांथ के कलाई में हरा रंग के चूड़ी मिला है।सफेद रंग के लाल छिटदार साड़ी की गठरी के पास से महिला का एक पर्स मिला है।पर्स में नोयडा के एक आभूषण दुकान का रशीद मिला है।उनका कहना है कि अस्थियों को देखने से ऐसा लगता है की उक्त महिला की मौत कई माह पहले हुई है।पर्स में मिले रशीद की पड़ताल की जा रही है।हड्डियों को जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजा दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed