September 13, 2025

पटना सिटी से लापता है संतोष उर्फ राजू, खोज खबर देने वाले को मिलेगा उचित इनाम

पटना।पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से संतोष कुमार उर्फ राजू नामक 42 वर्षीय व्यक्ति गत 28 जून से अपने घर से लापता हैं।उनके परिजनों द्वारा बड़ी मुस्तैदी से उनकी खोज की जा रही है।मगर अभी तक उनका कोई खोज-खबर नही मिला है।संतोष कुमार उर्फ राजू की गुमशुदगी से सम्बंधित मामले की शिकायत उनके भाई आनंद कुमार वर्मा द्वारा स्थानीय चौक शिकारपुर थाना में दर्ज कराई गयी है। इस संदर्भ में उनके भाई आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि उनका भाई संतोष उर्फ राजू थोड़ा मंदबुद्धि है एवं ठीक से बोल नहीं सकता है वह 28 जून से ही लापता है।वह तथा उनके परिवार परिवार वाले अपने सभी जान पहचान एवं रिश्तेदारों में उसके बारे में पता लगाएं।मगर अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। अपने भाई को ढूंढने के लिए आनंद वर्मा तथा उनके रिश्तेदार सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं।आनंद वर्मा ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति उनके भाई की खोज खबर देगा।उसे उनके द्वारा उचित इनाम भी दिया जाएगा।सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपने भाई को बारे में जानकारी देने के लिए फोन नंबर 9661149381-6201124022भी रख छोड़ा है।

You may have missed