भागलपुर में अपराधियों का तांडव, अस्पताल में घुसकर किया फायरिंग,एक की मौत

पटना। बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।अभी ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर सुरक्षाकर्मी को गोली मारी दी है। घटना के उपरांत से अस्पताल में भय तथा तनाव का माहौल है।डॉक्टर लगातार इस घटना का विरोध कर रहे हैं। हंगामा भी किया जा रहा है।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस को डॉक्टरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। घटना से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के गेट पर ताला जड़ दिया है।इसके साथ ही साथ अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं ठप हो गई है, इलाज का काम भी रोक दिया गया है। जूनियर डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।घटना का जबर्दस्त विरोध जूनियर डॉक्टरों की तरफ से किया जा रहा है। जिसका सीधा असर मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है।जो मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं उनका इलाज नहीं हो पा रहा है।मौके की नजाकत को समझते हुए एसएसपी भागलपुर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। डॉक्टरों को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है।बिहार में लगातार डॉक्टर इस बात का विरोध करते रहते हैं कि उनके लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में अस्पताल के अंदर घुस कर के अपराधियों के तरफ से गार्ड को गोली मारे जाने की घटना के बाद से बवाल बढ़ना तय था। अब देखने वाली बात होगी कि जूनियर डॉक्टर कब तक पुलिस के बात को मानते हैं।पुलिस कब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती है।

About Post Author

You may have missed