पटना सिटी सदर अस्पताल के समक्ष धरणा-प्रदर्शन

पटना सिटी। श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की दुव्यवस्था तथा सरकार द्वारा सदर अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद भी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के विरोध में अस्पताल सुधार समिति के द्वारा धरना दिया गया। अस्पताल के मुख्य द्वार पर घंटों धरना एवं प्रदर्शन किया गया तथा रोगियों को पूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। पिछले 10 माह से खराब अल्ट्रासाउंड मशीन की मरम्मत कराने, पैथोलॉजी विभाग की सीबीसी मशीन की व्यवस्था करने, जिला अस्पताल की सुविधा मुहैया कराने, ईएनटी एवं डेंटल डॉक्टर की पदस्थापना, 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल करने जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में लेकर समिति के सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध नारे लगा रहे थे। अस्पताल सुधार समिति के सचिव पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, देवरत्न प्रसाद, राम नारायण सिंह, अजीत कुशवाहा, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, अभिषेक कुमार रिंकू, शंभूनाथ, भूषण माली आदि नेताओं ने कहा कि अस्पताल के इलाज के लिए पहुंचने वाले रोगियों की जांच के नाम पर आर्थिक दोहन किया जा रहा है। अस्पताल का पैथोलॉजी विभाग केवल शुगर की जांच कर अपनी जिम्मेवारी पूरा कर रहा है। रोगियों को अल्ट्रासाउंड के नाम पर 1000 से 1200 भुगतान के बाहर में जांच कराना पड़ रहा है। धरना में कांग्रेस के रामचंद्र प्रसाद पंकज, फिरोज हसन, सुरेश चौधरी, देवेंद्र राय, जगदीश राय, मो. शेरू, दीना ठाकुर, शकुंतला देवी, शीला देवी, सुजाता देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed