एनटीपीसी कम रेट पर राज्यों को मुहैया करा रही बिजली: आरके सिंह

बाढ़। बाढ़ शहर में एन.टी.पी.सी. में आर.के.सिंह, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, विधुत नवीनकरण ऊर्जा, भारत सरकार ने एन.टी.पी.सी में पहुंच कर प्रगति कार्य योजना का मुआयना किया।

उसके बाद प्रेस वार्ता हॉल में संवाददाताओं से बात की। आर.के. सिंह ने कहा कि एन. टी.पी.सी का कार्य सराहनीय और प्रगति पर है। दूसरी ओर एन.टी.पी.सी. को उपलब्ध कराए जा रहे कोयले के मूल्य में 45% वृद्धि हो गयी है और रेलवे की ओर से कोयला आता है, उसका भी 45% कर दिया गया है। फिर भी एन.टी.पी.सी. कम रेट पर हर राज्य को बिजली दे रही है। उन्होंने कहा कि अगला यूनिट बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। केंद्रीय मंत्री के साथ बाढ़ एन .टी .पी .सी. के प्रबंधक एवं एन. टी. पी. सी प्रसार अधिकारी चंदन जी और बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भी कार्यक्रम में शुरू से अंत तक रहे। बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने पूछने पर बताया कि बाढ़ में आजादी के बाद हमारे समय में जितना काम हुआ है, उतना काम कोई नहीं कर सका है।

About Post Author

You may have missed