कौमुदी महोत्सव में बहेगी संगीत की धारा,मुख्यमंत्री करेंगे उद्घघाटन

पटना सिटी। इस बार कौमुदी महोत्सव का आयोजन बिहार सरकार का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा रविवार को आयोजित किया जा रहा है। पहले रंगमंच के बैनर तले वरीय पत्रकार विश्वनाथ शुक्ल चंचल इसका आयोजन किया करते थे। मगर उनका स्वास्थ्य गिरने के कारण आयोजन को पाटलिपुत्र परिषद कर रहा था।परिषद के महासचिव संजीव यादव ने बताया कि स्थानीय विधायक सह मंत्री नंदकिशोर यादव की पहल पर आयोजन सिटी स्कूल के मैदान पर हो रहा है। अध्यक्षता डॉ टीपी गोलवारा और संचालन संजीव कुमार यफेव करेंगे। उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि मंत्री नंदकिशोर यादव और सम्मानित अतिथि कला, संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि होंगे। विभाग के प्रधान सचिव, डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज आदि मौजूद रहेंगे। गणेश वंदना ऋतु मिश्र, स्वागत स्थानीय कलाकार पेश करेंगे। श्री राधाकृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें खीर का भोग लगाया जाएगा। ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय के अलावा अन्य आर्टिस्ट संगीत की रसधारा बहाएंगे। कार्यक्रम में 7 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें संगीत से उस्ताद रोशन अली, कवि-साहित्यकार प्रेमकिरण, पत्रकारिता में रामनरेश चौरसिया, चित्रकारी में संजय रॉय, चिकित्सा से डॉ पवन कुमार अग्रवाल, मूर्तिकार प्रमोद कुमार यादव और समाजसेवा से कृष्ण कुमार अग्रवाल शामिल हैं। आयोजन स्थल और ग्राउंड की सफाई वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी, उनके प्रतिनिधि उमेश मेहता, मोती विश्वकर्मा आदि की देखरेख में हो रहा।

About Post Author

You may have missed