पटना सिटी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में,प्रशासन द्वारा अफवाहों से बचने की अपील,फोर्स तैनात

पटना।पटना सिटी के आलमगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन में क्रम में हुए हंगामे को लेकर तरह-तरह के फैलाए जा रहे अफवाहों पर विश्वास न करने की प्रशासन ने लोगों से अपील की है। दरअसल शरारती तत्वों द्वारा आज सोमवार की सुबह से ही इस मामले को लेकर तरह-तरह के अफवाहों को फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। कहीं गोली चलने की तो कहें हिंसा होने की झूठी एवं भ्रामक खबरें उड़ाई जा रही हैं।मगर प्रशासन के मुकम्मल इंतजामात के कारण शरारती तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। आज सुबह से कतिपय शरारती तत्वों ने हिंसा की खबरें फैलाई। मगर प्रशासनिक जांच में स्पष्ट हो गया कि यह खबरें सिर्फ अफवाह है।दरअसल पटना सिटी के सभी संदर्भित इलाकों में स्थिति सामान्य एवं पूरी तरह से नियंत्रण में है।फैलाए जा रहे अफवाह के वजह से माहौल खराब ना हो जाए इसलिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है। मौके की नजाकत को देखते हुए पटना पुलिस की टीम विशेष कार्य योजना के तहत काम कर रही हैं।पटना के जिलाधिकारी एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक लगातार पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करने एवं तनावग्रस्त माहौल से उबारने के लिए डीएम- एसएसपी के नेतृत्व में सुल्तानगंज शाहगंज दरगाह रोड बेलवरगंज तथा आलमगंज के इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया।मार्च मे डीएम-एसएसपी के साथ डीडीसी,सिटी एसपी ईस्ट,वेस्ट तथा पटना सिटी और फतुहा के एएसपी भी शामिल थे। एहतियात के तौर पर पूरे इलाके में प्रशासनिक बलों को तैनात कर दिया गया है।वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा हालात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

You may have missed