पटना सिटी के किडजी स्कूल में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन,बड़ी संख्या में छात्र तथा अभिभावक हुए शामिल

पटना।किड्जी स्कूल किला रोड पटना सिटी के द्वारा जी लर्न आई केयर फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत बाल शोषण के विरुद्ध एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उसमें स्कूल के निदेशक डॉ श्वेता,सभी शिक्षक गण ,बच्चे एवं अभिभावकों ने हस्ताक्षर कर शपथ लिया।बच्चों ने बैनर एवं पोस्टर लेकर जागरूकता रैली निकाली और लोगों को इस अभिशाप से अवगत कराया। बाल शोषण के खिलाफ अभियान में स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को इस संबंध में तरह तरह की जानकारियां प्रदान की।बच्चों को किस प्रकार अपने आसपास के माहौल में सजग रहना है,यह सिखाया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डा स्वेता ने बताया कि आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में बाल शोषण बहुत ही आम विषय हो चुका है। जागरूकता एवं सजगता के अभाव में बच्चे आज के माहौल में शोषित होने पर विवश हो रहे हैं।ऐसे माहौल में बच्चों को शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने की शिक्षा देना अनिवार्य हो गया है। इसी उद्देश्य से किडजी द्वारा बाल शोषण के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज का आयोजन किया गया था।उन्होंने इस अवसर पर भाग लेने वाले शिक्षकों अभिभावकों तथा बच्चों को धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे तथा अभिभावक शामिल हुए थे।इस दौरान व्यापक पैमाने पर इस विषय से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

About Post Author

You may have missed