पटना सिटी,फुलवारी,दीघा,खेमनीचक बाईपास और संपतचक के संवेदनशील इलाकों में डोर टू डोर कोरोना जांच

फुलवारी शरीफ (अजीत)। आज से राजधानी के जिन 5 अति संवेदनशील इलाकों में घर-घर का सर्वे किया जाएगा उनमें पटना सिटी, फुलवारी, दीघा, खेमनीचक बाईपास और संपतचक का इलाका शामिल है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस सर्वे में घर-घर जाकर टीम यह जानकारी हासिल करेगी की कोरोना संक्रमण को लेकर मौजूदा स्थिति क्या है। क्या इस इलाके में किसी भी घर के अंदर कोरोना के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की पहचान की गई है यह जानकारी भी इकट्ठा की जाएगी।राहत वाली बात यह है कि इन इलाके के कोरोना पॉजिटिव केस में पीड़ितों का इलाज हो चुका है और वे लोग अब अपने अपने घरों में ही क्वारंटाइन मे हैं । तीन किलोमीटर तक इन इलाकों में सर्वे करने वाली टीम के अंदर डॉक्टर के साथ-साथ निगम के सफाई निरीक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम शामिल रहेंगी। सरकार ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि कृपया घबराए मत।सरकार ने निवासियों से अनुरोध किया है कि कृपया लॉक डाउन के सभी निर्देशों का पालन करें। सरकार ने कहा है कि लोग घरों में भी सोशल डिस्टेंस इन का पालन करें।

You may have missed