गंगा में अवैध बालू उत्खनन : 33 गिरफ्तार, 3 नाव जब्त

पटना सिटी (आनंद केसरी)। जिला खनन पदाधिकारी ने आलमगंज थाना पुलिस के सहयोग से बालू का अवैध खनन करने वाले लोगों को पकड़ा है। इन सबों पर आलमगंज थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है। थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि खनन पदाधिकारी के साथ आलमगंज थाना की पुलिस साथ गई। 8स दौरान कंटाही घाट और गायघाट पर पुलिस और खनन पदाधिकारी ने बोट की मदद से छापामारी की। इस दौरान 33 लोगों को गंगा में बालू का अवैध रूप से बालू का खनन करते पकड़ा गया। इस दौरान तीन नाव भी जब्त किया गया। नाव पर भी बालू का होना बताया गया। फिलहाल खनन पदाधिकारी के द्वारा थाना में गंगा में अवैध रूप से बालू का खनन करने का मामला दर्ज कराया जा रहा है। हालांकि बताया जाता है कि शनिवार की शाम भी अवैध उत्खनन करने वालों को पकड़ने को टीम गई थी, मगर सभी भाग निकले थे।

About Post Author

You may have missed