मारपीट की घटनाओं में चार जख्मी , दो गंभीर
बिहटा। नेउरा ओपी क्षेत्र में दो गांव में हुई मारपीट की घटना में 4 लोग जख्मी हो गए इसमें 2 लोगों को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जैतीपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में परशुराम पासवान का आरोप है कि उसके धान के खेत का आरी काट कर गांव के ही शिव पासवान पानी ले जा रहा था। जब उसने मना किया तो उसने गाली गलौज करते हुए अपने परिवार के साथ मेरे घर पर आकर लाटी डंडे से लैस होकर मारपीट शुरू कर दिया। बचाव करने जब मेरा बेटा राहुल एवं पुतोहू रेखा देवी आयी तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। जख्मी परशुराम की प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
वहीं दूसरी घटना टिकैतपुर गांव का है, जहाँ लालू प्रसाद सिंह के केयरटेकर बबुआन्द राय पर जानलेवा हमला का मामला है। आरोपियों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और 15 हज़ार रुपए छीन लिए। लालू प्रसाद सिंह ने पुलिस में शिकायत की है। दिए आवेदन में बताया कि अनिल यादव , विमल यादव, और विनोद यादव हथियार से लैस होकर उसकी जमीन पर आ पहुँचे और रंगदारी की मांग करने लगा। जब बबुआन्द ने रोका तो उसे मार कर जख्मी कर दिया। नेउरा ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों मामले में प्रथामिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।