बच्चा चोर समझ लोगों ने महिला के साथ की मारपीट

पटना सिटी (आनंद केसरी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज स्थित पत्थर घाट पर बच्चा चोर समझ लोगों ने महिला के साथ मारपीट की। दरअसल महिला पीठ पर रहे झोले में बच्चे को रखी थी। बच्चा सोया था। अचानक कुछ लोगों की नजर पड़ी, तो लोग अचंभित हुए की कोई महिला अपने बच्चे को ऐसे कैसे रखेगी। लोगों की भीड़ जुटी और बच्चा चोर समझ पिटाई कर दी। लोगों ने बीच-बचाव कर महिला को बैठाया। फिर मालसलामी थाना की पुलिस को फोन किया। एएसआई चंद्रदेव महतो पहुंचे और महिला को बच्चा समेत थाना ले गए।डीओ पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। दो साल के बच्चे की स्थिति की ठीक नहीं देख इलाज को एनएमसीएच की शिशु इमरजेंसी में भर्ती कराया है। पूछताछ में महिला ने बच्ची को परसा से लेकर आने की बात कहते हुए उसे अपना बच्चा बता रही है। लोगों का कहना रहा कि कोई मां अपनी बच्ची को झोले में छिपा कर क्यों रखेगी कि उसका दम ही घुट जाए।

You may have missed