गुरु पूर्णिमा के मौके सिटी में अनेक आयोजन
 
                पटना सिटी। सावन मास की पूर्णिमा के मौके पर विभिन्न शिव मंदिर, भगवती मंदिर और जैनियों के दादाबाड़ी जैन मंदिर में भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गायघाट के गौरी शंकर मंदिर, महराजगंज स्थित माल्य महादेव मंदिर, अगमकुआं शीतला माता मंदिर, श्री बड़ी पटनदेवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया गया। दादाबाड़ी मंदिर में जैन श्रद्धालुओं ने दादागुरु की पूजा-अर्चना की। मौके पर नवकार मंत्र के गायन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में बड़ी पूजा, भजन, पाठ, आरती से समापन हुआ। प्रदीप जैन, राजेश चौररिया, पारस बैद, जयंती मेहता, दिलीप जैन, गणेश सिपानी, ज्योती जैन, रजनी जैन, सुखराज जैन सहित अन्य जैनी उपस्थित हुए।



 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        
3 thoughts on “गुरु पूर्णिमा के मौके सिटी में अनेक आयोजन”
Comments are closed.