BIG BREAKING: विवाद को ले रानीपुर नीमतल में गोलीबारी, 2 घायल

पटना सिटी/आनंद केशरी। मेहंदीगंज थाना के रानीपुर नीमतल रविवार की देर शाम गोलियों से गूंज उठा। घटना के बाबत पुराना विवाद बताया जा रहा है। स्थानीय संतोष उर्फ फेंकने गोप और अजय गोप को गोली लगी है। एसएचओ रामशंकर प्रसाद ने बताया कि दो को गोली लगी है। मारने वाले का नाम श्रवण गोप और विक्की गोप बताया जा रहा है। दोनों को इलाज के लिए पुलिस लेकर एनएमसीएच ले गई है। यहां से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हालांकि घायल अजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
103 thoughts on “BIG BREAKING: विवाद को ले रानीपुर नीमतल में गोलीबारी, 2 घायल”
Comments are closed.