कुपोषण बड़ी समस्या, मशरूम उत्पादन-बिक्री के बारे में बताया

पटना सिटी। देश के विकास में कुपोषण बड़ी समस्या है। इसी के संदर्भ में राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग में गृह विज्ञान के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह और संतुलित आहार के महत्व के बारे में बताया गया। छात्राओं का ज्ञान बढ़ाने और उद्यमिता विकास के लिए आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र सारण के मांझी की ओर से पूर्व विषयवस्तु विशेषज्ञ डॉ अर्चना कुमारी ने छात्राओं को मशरूम उत्पादन की विधि विस्तार से बताई। घरेलू स्तर पर भी मशरूम उत्पादन कर बिक्री किए जाने की बात कही। इससे पोषण के स्तर में वृद्धि लाई जा सकती है। प्राचार्य डॉ विधु रानी सहाय सिंह ने सेहत सुधार के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ बिमला पॉल और डॉ कुमारी मणि ने भी अपनी बात रखी।

ये मेरा दिल प्यार का दीवाना…

पटना सिटी। लोगों के दिलों पर अपनी सुमधुर आवाज से राज करने वाली गायिका आशा भोंसले का जन्मदिन स्वरांजलि संस्था के द्वारा उनके गाये गीत को आवाज देकर मनाया गया। डॉ ध्रुव कुमार और अनिल रश्मि ने कहा कि आशा जी ने संगीत को नया आयाम दे युवा पीढ़ी का पथ प्रदर्शक बनी हैं। शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत और गायकी बनकर लाईं। कलाकार आलोक चोपड़ा, राजा पुट्टू, सुनीता रानी, डॉ शीला कुमारी, प्रीति गुप्ता, स्वर रश्मि आदि ने आशा भोंसले के गीत ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में आदि गीत पेश कर और केक काटा जन्मदिन मनाया।

About Post Author

You may have missed