December 6, 2025

PATNA : अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदा, महिला समेत चार लोग जख्मी

फतुहा। शुक्रवार की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोरलेन आरओबी के निकट बख्तियारपुर जाने वाली लेन में अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदते हुए डिवाइडर से टकरा गई और बीच सड़क पर पलट गई। जहां इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए, वहीं सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी हालत में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन दो की हालत गंभीर रहने के कारण पीएमसीएच के लिए रवाना कर दिया गया। घायलों में बांकीपुर मछरियांवा के रुप लाल सिंह, निर्मला कुमारी, सत्यम कुमार व रविरंजन कुमार शामिल है। रुप लाल सिंह व निर्मला कुमारी को रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि सभी जख्मी एक ही परिवार के हैं। शुक्रवार को सुबह वे सभी बाइक से फोरलेन आरओबी पहुंचे तथा शेखपुरा जाने के लिए बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर बस का इंतजार करने लगे। इसी दरम्यान एक कार अनियंत्रित होकर आयी और बाइक को रौंदते हुए डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना के चपेट में बस का इंतजार कर रहे सभी लोग आ गये। कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर थाने ले आई है।

You may have missed