फतुहा : ठनके के चपेट में आने से खानाबदोश जाति के चार की मौत, मृतकों में एक बच्ची व एक गर्भवती महिला भी शामिल

फतुहा। शुक्रवार को दो बजे के करीब प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर के नीचे वट वृक्ष पर गिरे ठनके के चपेट में आने से एक साथ खानाबदोश जाति के छह लोग गंभीर रुप से झुलसकर जख्मी हो गए। आनन-फानन में रेल पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से सीएचसी में लाया गया। चिकित्सक ने एक बच्ची, एक महिला समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी बचे दो लोगों का सीएचसी में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद खानाबदोश जाति के लोगों के बीच कोहराम मच गया। मृतकों में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के चुटकुटी बाजार निवासी करण सिंह की 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी कौशल देवी, 45 वर्षीय यमुना सिंह, उनके 18 वर्षीय पुत्र कन्हैया सिंह तथा गणेश सिंह की 9 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी शामिल है। वहीं सीएचसी में गणेश सिंह की पत्नी माला देवी व व गणेश सिंह के 14 वर्षीय भतीजा भोला कुमार का इलाज चल रहा है। ये सभी लोग पुरुलिया जिले के बलरामपुर के चुटकुटी बाजार के ही हैं तथा सभी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।
करीब 25 लोगों का जत्था पिछले एक महीने से फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर के नीचे फैक्ट्री एरिया जाने वाली रोड में तम्बू लगाकर रह रहे थे। इस प्रजाति के लोग बनावटी फुल, सजावट के घरेलू सामान तथा साड़ी प्लेटफार्म पर तथा शहर के गलियों में घूम घूम कर बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद दो बजे के करीब जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई तो कुछ लोग अपने अपने तम्बू में चले गए तथा छह लोग वर्षा से बचने के लिए तम्बू के पास ही स्थित वट वृक्ष के नीचे आकर खडे हो गये। इसी दौरान बिजली कड़की और ठनका पेड़ के उपर जा गिरी। ठनके के चपेट मे आने से पेड़ के नीचे खड़े सभी लोग झुलस गये। निर्धन लोगों को सहायतार्थ एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने स्थानीय थाना को पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देश दिया है। खबर लिखे जाने तक चारों मृतक की पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी चल रही थी। परिजनों के मुताबिक मृत महिला कौशल देवी आठ महीने की गर्भवती महिला थी तथा उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी थे। हालांकि उसके तीनों बच्चे सुरक्षित हैं।

About Post Author

You may have missed