बाल मेला में मन मोह लिया छोटे-छोटे बच्चों ने

मसौढ़ी।शनिवार को पटेल नगर स्थित संत मेरीस स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार का व्यंजन बना उसका स्टॉल लगाया।बच्चों ने इस दौरान अपने व्यंजन बेचकर करीब एक लाख रूपए विद्यालय कोष में जमा करवाया।इस बाबत फादर कृस्तु राज ने बताया कि मेले से अर्जित राशि का उपयोग इलाके के गरीब लोगों को कंबल वितरण में किया जायेगा।साथ ही बची राशि उन अनाथ बच्चों के सहायत के लिए भेजी जाएगी जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है।फादर कृस्तु राज ने बताया कि  मेले का प्लानिंग बच्चों को मैनेजमेंट का गुर सिखाना है।बाल मेला में बच्चों के लिए नाव झूला , जादू शो के अलावा 12 प्रकार के शारीरिक खेल का भी प्रबंध किया।बच्चों ने मेले में आइसक्रीम और चनाजोर खोमचे का भरपूर लुप्त उठाया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार , मुकेश पांडेय , अरविंद कुमार , अनीश कुमार , ममता कुमारी ,निशा कुमारी , संगीता शर्मा , नागेंद्र कुमार ,संगीता झा , जितेंद्र कुमार , आनंद कुमार ,कुसुम कुमारी , आराधना कुमारी , अवलीन, संजय सिंह आदि मौजूद थे।स्कूली बच्चों में आकांक्षा कुमारी , स्मिता कुमारी ,विश्वराज कुमार , इच्छा कुमारी , मनु कुमारी आदि मौजूद थी।

About Post Author

You may have missed