पटना एम्स में दो दिनों में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 39 नए पॉजिटिव

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में दो दिनों में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 39 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकला है। वहीं 40 मरीजों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को एम्स में पटना सिटी के कैमाशीकोह किला रोड निवासी 57 वर्षीय गोपाल प्रसाद जायसवाल, लोहिया नगर पटना निवासी 70 वर्ष के जयशंकर प्रसाद झा, संदेश भोजपुर के चुलहोश बांग्ला निवासी 22 वर्षीय पिंकी देवी, राजेंद्र नगर रोड नंबर-3 निवासी 65 साल की शोभा सिन्हा, पूर्वी चंपारण के खुलवा गांव निवासी 28 वर्षीय विक्की कुमार, राम भवन न्यू कॉलोनी चित्रगुप्त नगर, कंकड़बाग पटना निवासी 58 वर्षीय भारत भूषण बग्गा, नवादा के मकोई निवासी 70 वर्षीय सूरज महतो एवं रविवार को एम्स में महेन्द्रू चौधरी टोला पटना निवासी 83 वर्षीय आदित्य नारायण शर्मा, हनुमान नगर हाउसिंग कॉलोनी पटना निवासी 64 वर्षीय उर्मिला देवी, महेशखूंट राजधान बिहार निवासी 51 वर्षीय अभिनय सिंह, शिवपुरी अनीसाबाद निवासी 78 वर्षीय उमाशंकर शर्मा, आशियाना रोड, पटना निवासी 65 वर्षीय ललिता देवी एवं दरौंदा सह्दौली निवासी 45 वर्षीय डॉ. आनंद शंकर की मौत कोरोना से हो गयी है।

फुलवारी व सम्प्तचक में दो दिनों में 19 पॉजीटिव
फुलवारीशरीफ। फुलवारी शरीफ व संपतचक में दो दिनों में कुल 269 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसमें 19 पॉजीटिव निकले हैं।

About Post Author

You may have missed