प्रिया दत्त बोली, नर्गिस दत्त फाउंडेशन बिहार में कैंसर पीड़ितों के लिए करेगी काम

नालंदा के एकंगरसराय में एक दिवसीए स्वास्थ्य जांच शिविर कल

पटना। नर्गिस दत्त फाउंडेशन बिहार में कैंसर पीड़ित लोगों के लिए ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करेगी। उक्त बातें पटना के बीआईए सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फाउंडेशन की ट्रस्टी सह मुंबई की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कही। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे बिहार में काम करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कैंसर को काफी खर्चीला बीमारी बताते हुए कहा कि यहां हमारा फोकस कैंसर खास कर ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर पर होगा। इसकी शुरूआत हम अवयेरनेस प्रोग्राम और कैंसर डिटेक्शन कैंप के साथ करेंगे। इससे पहले प्रिया दत्त ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हर राज्य की सरकारें काम करती हैं। गर्वमेंट का सपोर्ट मिलने से काम करना आसान होता है और उसका दायरा बढ़ जाता है।
प्रिया दत्त ने फाउंडेशन के बारे में बताया कि इसकी स्थापना सन 1981 में स्व. पदमश्री सुनील दत्त द्वारा किया गया। यह संस्था शिक्षा, हेल्थ केयर के साथ ही साथ कैंसर रोगियों की देखभाल पर भी कार्य करती है। उन्होंने बताया कि हमने कैंसर को करीब से देखा, जब मेरी मां इसके इलाज के लिए अमेरिका में थी। तब उन्होंने पापा से कहा था कि हमारे पास साधन है, तो हम यहां आ गए। मगर देश में हजारों लोग कैंसर के शिकार होकर मर जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर नर्गिस दत्त फाउंडेशन बनाया गया और तब से हम इस फाउंडेशन के तहत काम कर रहे हैं। यह हमारे परिवार का फाउंडेशन नहीं है, बल्कि डोनर व इसमें कार्य करने वाले लोगों का है।
उन्होंने कहा कि नर्गिस दत्त फाउंडेशन वित्तीय सहायता, चिकित्सा शिविर और चिकित्सा नैदानिक उपकरणों के साथ ग्रामीण अस्पतालों को लैस करने के माध्यम से किफायती लागत पर वंचित लोगों के लिए गुणवत्ता स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना के साथ-साथ आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना फाउंडेशन का लक्ष्य है। इसमें व्यावसायिक प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण, छात्र छात्रवृत्तियां और समग्र रूप से ग्रामीण विद्यालय विकसित करना शामिल है। फाउंडेशन अस्पताल-स्कूल बनाती जरूर है, मगर उसे ओन नहीं करती। यह लोगों को दे दिया जाता है। इसके तहत अब तक 100 ग्रामीण अस्पतालों में कैंसर केयर मशीनरी और सात राज्यों में मोबइल केयर की सुविधा प्रदान की।
वहीं, संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सचिव सह आईएएस अधिकारी गंगा कुमार ने बताया कि नर्गिस दत्त फाउंडेशन तथा ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन संयुक्त रूप से एक दिवसीए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एकंगरसराय, नालंदा में कल संयुक्त रूप से होने जा रहा है। इस शिविर में कैंसर के बचाव एवं कैंसर संबंधित जागरूकता, महिलाओं की बीमारी, परिवार कल्याण, गर्भावस्था एवं स्त्री कैंसर, टीकाकरण एवं बाल-मृत्यु रोकथाम, हड्डी रोग एवं विकलांगता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों फाउंडेशन का 10 बेड का कैंसर काउंसिलिंग सेंटर खोलने की योजना है। संवाददाता सम्मेलन में नर्गिस दत्त फाउंडेशन द्वारा बिहार और अन्य राज्यों मे आगे होने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। प्रेस वार्ता में पद्मश्री सम्मानित डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, श्रीमति धनमंती देवी, वशिष्ठ चौबे, मो. ओबयदुर रहमान, विनोद चौधरी, मिस डी. आलिया आदि मौजूद थे।

About Post Author

32 thoughts on “प्रिया दत्त बोली, नर्गिस दत्त फाउंडेशन बिहार में कैंसर पीड़ितों के लिए करेगी काम

  1. Pingback: Lincoln Georgis
  2. Pingback: fue gallery
  3. Pingback: future university
  4. Pingback: fue carer unit
  5. Pingback: Campus facilities
  6. Pingback: Credit Hour System
  7. Pingback: fue
  8. Pingback: Political Science
  9. Pingback: FUE
  10. Pingback: Pharmacy's Diploma

Comments are closed.

You may have missed