दूध के केन में शराब रखकर ले जाने वाला युवक शराब के साथ गिरफ्तार
फतुहा। बुधवार को नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह घाट से दूध के केन में शराब रखकर पटना में आपूर्ति करने वाला एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से रायल स्टेज की 96 बोतल शराब बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दियारा क्षेत्र के रुस्तम पुर निवासी बबलू कुमार के रुप में हुई है। इस सन्दर्भ में नदी थाना प्रभारी नागेन्द्र पाल ने बताया कि युवक नदी पार से शराब को केन में छिपाकर वाइक द्वारा पटना ले जाने की तैयारी में था। उनके अनुसार केन में 750 एमएल की 24 बोतल, 375 एमएल की 24 बोतल तथा 180 एमएल की 48 बोतल शराब बरामद की गई है तथा उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है।