युवा राजद का 4 नवम्बर को राजभवन मार्च
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर राज्य में बढ़ते हुए अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, बेरोजगारी, महंगाई, शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, गुजरात में बिहारियों पर हमला, सुपौल में कस्तुरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार को लेकर युवा राजद द्वारा युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ दिनांक 4 नवम्बर को राजभवन मार्च आयोजित किया गया है। राज्य भर से दस हजार युवा राजद के कार्यकर्ता राजभवन मार्च में शामिल होंगे। इसके लिए युवा राजद द्वारा प्रदेश से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर जोरदार तरीके से राजभवन मार्च को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दिया गया है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन दर्जनों निर्दोष लोगों की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या हो रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। प्रदेश में हो रहे अपराधिक घटनाओं से लोग डरे और सहमे हुए हैं। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बिहार नीतीश कुमार से संभलने वाला नहीं है। प्रदेश में अपराधियों की सत्ता कायम हो चुकी है। इसलिए निक्कमी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा राजद ने चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करने का घोषणा किया है।