PATNA : हड़ताली रेल नीर प्लांट मजदूरों का दानापुर डीआरएम के समक्ष प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

खगौल। रेल नीर प्लांट मजदूरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुये दानापुर स्टेशन के दक्षिणी ओर बुकिंग काउंटर से ठेका मजदूरों का जुलूस नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुये डीआरएम कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता आॅल इंडिया रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव राज कुमार झा ने की और कहा कि मजदूरों का दो महीने का बकाया वेतन एवं बोनस भुगतान अविलंब किया जाये और पांच महीनों का बढ़ा हुआ एरियर वेतन अविलंब दिया जाये एवं पहली सितंबर 2020 से सेवा शर्त मजदूरी और सुरक्षा की पूरी गारंटी आईआरसीटीसी से लेने की मांगों को अविलंब पूरा किया जाये।
वहीं सीटू महासचिव कॉ. गणेश शंकर सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांग जायज है। जिसका सीटू समर्थन करता है और मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा। बिहार दैनिक यात्री संघ के सचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि जब हवाई जहाज, स्पेशल ट्रेन और बस चल रही है तो सवारी ट्रेन का परिचलन क्यों नहीं हो रहा है। सवारी ट्रेन नहीं चलने से सभी वर्ग के यात्री परेशान हैं विशेषकर निजी कर्मचारियों, मजदूरों, सब्जी और दूध बेचने वालों को काफी परेशानी हो रही है। शीघ्र सवारी ट्रेन चलाने की मांग की और रेलवे की निजीकरण का विरोध भी किया। इसके बाद डीआरएम कार्यालय से बुलावा आने पर डीआरएम के प्रतिनिधि वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी से यूनियन के नेता राज कुमार झा, गणेश शंकर सिंह, रूपेश कुमार और दिनेश कुमार मिलकर ज्ञापन सौंपा और वार्ता के दौरान मजदूरों की मांगों को सुनी गयी। इस पर रेल अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है उसी तरह से आईआरसीटीसी का ध्यान आकर्षित कीजिये, क्योंकि आईआरसीटीसी ही रेल नीर प्लांट को गाईड करता है। इस पर राज कुमार झा ने कहा कि 30 अगस्त तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं हुई तो 31 अगस्त को आईआरसीटीसी, पटना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा।

About Post Author

You may have missed