January 26, 2026

PATNA : सुशील मोदी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं जाप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निन्दा

पटना। पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष कुमार की रिहाई को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के घर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं पर अलोकतांत्रिक तरीके से लाठीचार्ज करने की घटना पर पार्टी ने आक्रोश व कड़ी निन्दा प्रकट किया है।


पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए कहा कि बिहार सरकार की मानसिकता छात्र विरोधी हो गई है, सरकार छात्रों को देखना नहीं चाहती। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं, जो पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनीष कुमार की रिहाई को लेकर उपमुख्यमंत्री के घर के बाहर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, उन निहत्थे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चटकाना कायरतापूर्ण काम है, बिहार सरकार को इसका खामियाजा चुकाना पड़ेगा।
रजनीश ने कहा, क्या लोकतंत्र में अपने अधिकार के लिए प्रदर्शन करना गुनाह है कि मनीष कुमार को आज 3 महीने से ज्यादा दिन हो गए, अभी तक जेल में रखा गया है। बिहार की डबल इंजन सरकार, जो एक तरफ अपने बड़े-बड़े भाषणों में छात्र-युवाओं को देश का भविष्य बताते हंै तो दूसरी ओर अपने हक की आवाज उठाने वाले छात्र-युवाओं पर फर्जी मुकदमा डाल कर जेल में बंद करते हैं।

You may have missed