January 26, 2026

PATNA : संपतचक और फुलवारी में एंटीजन टेस्टिंग में 6 पॉजीटिव

फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को संपतचक और फुलवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में एंटीजन टेस्टिंग में 6 लोगों को कोरोना पॉजीटिव पाया गया, जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। कोरोना जांच में तेजी से लोगों में अब कोरोना के प्रति घबराहट का नजरिया धीरे-धीरे बदलने लगा है और लोग रोजाना बड़ी संख्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे हैं। फुलवारी पीएचसी मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि शुक्रवार को 70 लोगों की जांच की गयी, जिसमें मात्र तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं संपतचक पीएचसी प्रभारी डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 36 लोगों की जांच हुई, जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। सभी पॉजिटिव लोगों को होम कोरेंटीन में रहने की हिदायत दी गयी है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि खुद भी जांच कराएं और आसपास के लोगों को भी जांच के लिए प्रेरित करने का काम करें।

You may have missed