PATNA : विश्व स्ट्रोक दिवस पर स्ट्रोक जागरूकता शिविर आयोजित

पटना। गुरूवार को विश्व स्ट्रोक दिवस पर मेडाज अस्पताल द्वारा गायघाट पुल के पास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ एक छोटी से वाल्कथॉन के साथ हुआ। यह वाल्कथॉन मेडाज हॉस्पिटल से शुरू होकर गायघाट के पास पर समाप्त हुई। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस शिविर में लगभग सैकड़ों लोगो ने स्ट्रोक से संबंधित जानकारी ली और साथ ही विशेषज्ञों से परामर्श लिया। शिविर में आंगुतकों को स्ट्रोक के सामान्य लक्षणों जैसे चेहरे के एक तरफ के भाग का मुरझाना, बांह की कमजोरी या सुन्नता और बिगड़ी हुई आवाज आदि के बारे में शिक्षित किया गया और सलाह दी गयी कि किसी को भी उपरोक्त में से कोई भी लक्षण हो तो उसे सिटी स्कैन की सुविधा वाले पास के अस्पताल में ले जाना चाहिए।
हॉस्पिटल के मुख्य सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर जेड आजाद एवं न्यूरो आईसीयू सलाहकार डॉ. अतिकुर रहमान ने बताया कि अगर स्ट्रोक का इलाज जल्द शुरू कर दिया जाए तो इसका इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान से बचना, रक्तचाप पर नियंत्रण, ब्लड शुगर और उच्च कोलेस्ट्रॉल, नियमित शारीरिक व्यायाम और वजन में कमी जैसे परिवर्तनीय जोखिमों को लक्ष्य करके स्ट्रोक को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हॉस्पिटल में बहुत जल्द विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ एक समर्पित स्ट्रोक यूनिट की शुरूआत करने जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed