December 10, 2025

PATNA : रिटायर स्वास्थ्य विभाग कर्मी के घर डेढ़ लाख व मोबाइल चोरी

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के मोर्य बिहार में रिपु सुदन शर्मा के घर छत के रास्ते घुसे चोरों ने ऊपर दो मंजिला पर बनाए गए कमरे में रखे डेढ़ लाख रुपये नगद व एक मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। घटना बुधवार की भोर में करीब तीन बजे उस समय हुई जब गृहस्वामी नीचे खटाल में जानवरों को देखने पहुंचे थे। उसी समय पिछवाड़े से चोर छत पर चढ़ गया और कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर डेढ़ लाख रुपए व चार्ज में लगा एक मोबाइल सहित कई कीमती समान और कपड़े लेकर चंपत हो गए। स्वास्थ्य विभाग में ईएसआई हॉस्पिटल में ड्रेसर से रिटायर रिपु सूदन शर्मा पालीगंज के कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं, जो अपना मकान मौर्य विहार, फुलवारी में बनाकर नीचे खटाल चलाते हैं। इस मामले में स्थानीय थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।

You may have missed