December 5, 2025

PATNA : महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के टीकाकरण की शुरूआत

फुलवारी शरीफ। सोमवार को महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना के टीकाकरण की शुरूआत से पहले निदेशक इंचार्ज डॉ. मनीषा सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
संस्थान के अधीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के दिये गए निर्देश के अनुसार संस्थान में टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सिंह संस्थान के कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सर्वप्रथम टीकाकरण करवाये जबकि वे खुद डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, अस्थमा जैसे कई बिमारियों का इलाज ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के दौरान संस्थान के कर्मी सरकार के सभी गाईडलाइंस का पालन करते हुए टीकाकरण करवा रहे हैं। टीकाकरण करवाने के बाद किसी भी कर्मी में कोई परेशानी अभी तक नहीं देखी गयी है। आज के टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा जो सूची भेजी गयी है। उसे दो ग्रुपों में बांटकर किया जा रहा है। संस्थान के सभी वरीय चिकित्सकों ने टीकाकरण करवाया। सभी कर्मियों में खुशी की लहर है। अस्पताल के 714 चिकित्सकों, पदाधिकारियों, पारामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मियों को टीका दी जाएगी। इसमें डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा, डॉ. ऋचा चौहान, डॉ. अनिता वर्गीज, डॉ. मुकुल मिश्रा, कर्नल डॉ. शंभु शर्मा, डॉ. ए. पोद्दार , डॉ. टीआर रहमान, डॉ. ऋता रानी आदि शामिल थे।

You may have missed