बजट पर मांझी बोले- निजीकरण से कोई दिक्कत नहीं, मगर निजी क्षेत्र में भी लागू हो आरक्षण

पटना। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर हम सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए बजट को प्रगतिशील बताया है। उन्होंने कहा कि निजीकरण से कोई दिक्कत नहीं है। केंद्र सरकार अगर निजीकरण का फैसला ले रही है तो वह देश हित में ही होगा, मगर निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किया जाना चाहिए। जो पिछड़े और वंचित समाज के लोग हैं, एससी-एसटी समुदाय के लोग हैं, उनको निजी क्षेत्रों में आरक्षण देना होगा, तभी उनका विकास होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री से पहले भी कहा गया है और आगे भी इसका अनुरोध किया जाएगा।

मांझी ने कहा कि यह बजट राष्ट्रहित में है। विकट परिस्थितियों में विकास का रास्ता कैसे बनाया जा सके, बजट में इस बात का पूरा ख़्याल रखा गया है। निजीकरण से जनता को सहूलियत जरूर मिलेगी, परंतु निजी क्षेत्रों में आरक्षण नहीं रहने के कारण आरक्षित वर्ग के लोगों में असंतोष बढ़ेगा।

About Post Author

You may have missed