PATNA : नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

पटना। राजधानी पटना के अगमकुआं इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बुधवार को दुष्कर्म के आरोपित टुनटुन की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपित को भीड़ के चंगुल से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आरोपित की मौत हो गई।
बताते चलें कुछ दिन पहले पटना के गौरीचक क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ गैंगरेप का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो पटना के एसएसपी को मिला। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। एसएसपी ने पूरे मसौढ़ी अनुमंडल की पुलिस को महिला व आरोपितों की पहचान करने का जिम्मा सौंपा। इसी बीच महिला की पहचान हुई और पुलिस ने उससे पूरी घटना की जानकारी ली। महिला आरोपितों को पूर्व से जानती थी। पुलिस ने सभी के घर में छापेमारी कर छह को गिरफ्तार कर लिया।

You may have missed