December 8, 2025

PATNA : दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा

पटना। पटना के दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर सीताराम यादव को गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। सीताराम ने जमीन का रिपोर्ट देने के बदले 70 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके एवज में 30 हजार रुपए एडवांस लेते समय वह गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर के मोकेंद्र कुमार का एक व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला एसडीओ कोर्ट में है। मोकेंद्र कुमार का कहना है कि जमीन उनका है और जमीन के सभी पेपर उसके पास हैं। कोर्ट ने उससे दानापुर थाने से जमीन के स्वामित्व संबंधी रिपोर्ट लाने को कहा था। मोकेंद्र थाना गया तो सब इंस्पेक्टर ने उससे रिपोर्ट देने के बदले एक लाख रुपए की मांग की। बाद में वह 70 हजार रुपए लेकर रिपोर्ट देने को तैयार हो गया। मोकेंद्र ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने जांच की तो मामला सही पाया। गुरुवार को रिश्वत लेने के लिए सब इंस्पेक्टर ने मोकेंद्र को दुर्गा स्थान पर बुलाया। मोकेंद्र ने सीताराम को पैसे दिए तभी वहां पहले से मौजूद विजिलेंस के अधिकारियों ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।

You may have missed