PATNA : दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को झाझा तक प्रतिदिन चलाने की मांग

पटना। रेल मंत्रालय और पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के आदेश से झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव बढ़ने और रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने के कारण 08183-08184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस और 02365-02366 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया गया है। लेकिन पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन गया जंक्शन तक किया जा रहा है। इस पर रेल यात्रियों का कहना है कि दानापुर-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन झाझा तक क्यों नहीं किया जा सकता है। इस ट्रेन का परिचालन बंद हीने से उत्तरी, पूर्वी मध्य बिहार के यात्रियों की काफी परेशानी बढ़ गयी है। इस क्षेत्र के लिए दूसरी ट्रेन नहीं है। इसलिए बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीरेन्द्र शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास एवं अन्य सदस्यों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार से मांग की है कि दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को झाझा तक प्रतिदिन चलाई जाये। इससे यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा।
