PATNA : कोरोना संक्रमित ‘बिग बी’ की सलामती के लिए प्रशंसकों ने किया हवन-पूजन

पटना। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए राजधानी पटना के भूतनाथ रोड के पास मंदिर में ‘बिग बी’ के प्रशंसकों ने हवन पूजन किया। इस मौके पर हवन यज्ञ कर रहे साहिल सिंह ने बताया कि बॉलीवुड के महानायक हम सभी के आदर्श हैं। उनके जीवन से युवा पीढ़ी प्रेरित होती है। ऐसे में उनके कोरोना जैसे घातक बीमारी से ग्रसित होने पर हम सभी बहुत चिंतित हैं। रविवार को हमलोग ईश्वर से अमिताभ जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए हवन पूजन की।
उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपने अभिनय से हम सभी का मनोरंजन करते हैं बल्कि संकट में वे हमेशा लोगों की मदद के आगे रहते हैं। चाहे बाढ़ हो या कोरोना महामारी। उन्होंने हमेशा आगे बढ़कर समाज के पीड़ित व्यक्ति की मदद की है। वहीं एक अन्य प्रशंसक अशोक राय ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जितने शानदार अभिनेता हैं। उनके फैन्स सिर्फ हमारे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं।
