PATNA : उच्चका का सर के आधे बाल और एक तरफ की मूंछ किया मुंडन, जानें क्या है मामला

फुलवारीशरीफ। फुलवारीशरीफ के वृंदावन कॉलोनी रोड पर दो युवक ने डिलेवरी ब्वॉय का मोबाइल झपट कर फरार होने के दौरान लोगों ने पकड़ लिया और बंधक बना कर जमकर मॉब लिंचिंग कर दी। लोगों ने युवक का सर का आधा बाल और एक साइड के मूंछ को भी मुंड दिया। लिंचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और भीड से युवक को मुक्त कराकर थाने ले आई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी का डिलेवरी ब्वॉय नौहसा के उस्मान नगर के रहने वाले जावेद हुसैन ने बताया कि वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर दो में ग्राहक को सामान देने गया था। मोटरसाइकिल रोक कर ग्राहक से मोबाइल पर बात करके उसके घर का पता ले ही रहा था तब तक चार युवक ने मोबाइल पर झपटा मारा और तीन युवक भागने में सफल हो गए जबकि एक पकड़ में आ गया। उच्चका की पहचान फुलवारी के बैतुल करीम मस्जिद के पीछे अब्दुल मन्नान के 24 वर्षीय औरंगजेब के रूप में हुयी है। लोगों ने उच्चका को रस्सी से हाथ बांध कर जमकर पिटाई किया। आक्रोशित लोगों ने युवक का सर का आधा बाल और एक तरफ की मूंछ का मुंडन कर दिया। लोग लात-घूसे से पीटते रहे। उच्चका चिल्लाता-गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना की पुलिस ने उच्चका को लोगों के चुंगल से मुक्त कराकर हिरासत में लेते हुए थाने ले आया। उच्चका औरंगजेब ने बताया कि मेर साथ तीन लड़के और थे। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि इस घटना में दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
