November 21, 2025

आईपीएल में बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करेंगे रजत पाटीदार, टीम मैनेजमेंट ने की घोषणा

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने गुरुवार को बताया कि रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे और टीम उनके नेतृत्व में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी। कप्तान की दौड़ में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शामिल थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने पाटीदार के नाम का एलान किया।
पाटीदार के पास कप्तानी का अनुभव
रजत पाटीदार शुरुआत से ही कप्तान बनने की दौड़ में शामिल थे। पाटीदार उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने आगाजी सीजन के लिए रिटेन किया था। पाटीदार के पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करने का अनुभव है। 31 वर्षीय पाटीदार ने मध्य प्रदेश को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम को खिताबी मुकाबले में मुंबई से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाटीदार टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उनसे आगे अजिंक्य रहाणे थे जिन्होंने 10 मैचों में 61 के औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे।
आरसीबी की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार 8वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डैनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम इस टीम की कमान संभाल चुके हैं। आरसीबी का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार को विराट कोहली ने मुबारकबाद भी दी है।
पाटीदार बने कप्तान, विराट क्यों नहीं?
आईपीएल 2025 को लेकर हालांकि पहले से कयास ये लगाए जा रहे थे कि आरसीबी की कप्तानी की बागडोर एक बार फिर से विराट कोहली के हाथों में आएगी। लेकिन, टीम मैनेजमेंट ने पुराने की जगह नए चेहरे को कप्तान बनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। रजत पाटीदार को कप्तान के तौर पर चुने जाने की एक वजह घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान किया उनका परफॉर्मेन्स भी है।
आईपीएल में आरसीबी का प्रदर्शन
आईपीएल में आरसीबी के प्रदर्शन की बात करें तो ये लीग की उन टीमों में है, जिसने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के 17 सीजन में 9 बार प्लेऑफ में पहुंची, जिसमें से 3 बार वो फाइनल तक पहुंची। लेकिन, कभी खिताब नहीं जीत सकी। आरसीबी ने साल 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल का फाइनल खेला था। आईपीएल में आरसीबी चौथी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं। उसने अब तक कुल 123 मैच जीते है।

You may have missed