ECR : भोजुडीह-चंद्रपुरा के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पुनर्बहाल, अनारक्षित डिब्बों की पुनर्बहाली

भोजुडीह और चंद्रपुरा के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पुनर्बहाल
हाजीपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु भोजुडीह और चंद्रपुरा के मध्य संचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 08665/08666 भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 मार्च से पुनर्बहाल किया जा रहा है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा ।
गाड़ी संख्या 08665 भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू पैसेंजर स्पेशल 1 मार्च से अगले आदेश तक 11.30 बजे भोजुडीह से प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.20 बजे चंद्रपुरा पहुुंचेगी। वापसी में 08666 गाड़ी संख्या चंद्रपुरा से 15.35 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेषनों पर रूकते हुए 17.10 बजे भोजुडीह पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन शेवबाबुडीह, तलगरिया, महुदा, जनुनियाताना, डुगदा स्टेषनों पर रूकेगी।

चालू वित्तीय वर्ष में 27 फरवरी तक 149.49 मिलियन टन माल लदान
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के 27 फरवरी तक 149.49 मीलियन टन माल का लदान किया गया है। विदित हो कि वर्ष 2019-20 में 149.34 मीलियन टन माल लदान किया गया था, जो अब तक का रिकॉर्ड था। चालू वित्त वर्ष 2021-22 के 32 दिन शेष रहते पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ लदान को पार करते हुए रिकॉर्ड रूप से 149.49 मीलियन टन माल का लदान किया गया। यह पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष में किये गये माल लदान की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पुनर्बहाली
हाजीपुर। नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड-19 महामारी अवधि के पूर्व लागू द्वितीय श्रेणी कोच के लिए आरक्षित-अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल किये जा रहे हैं, साथ ही वर्तमान में चल रहे होलीडे स्पशल ट्रेनों में भी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गये स्पेशल ट्रेनों के लिए नियमों के अनुसार लागू होंगे। यह पुनर्बहाली किसी ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगा अथवा उस दिन से लागू होगा, जिस दिन से कोई आरक्षण नहीं होगा।

About Post Author

You may have missed