बीजेपी के पास नेतृत्व करने के लिए कोई नहीं इसीलिए हमारी पार्टी से गए व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया : जदयू

  • सम्राट चौधरी के बीजेपी अध्यक्ष बनने पर जदयू ने बधाई के साथ कसा तंज, कहा- भ्रम में ना रहे कि इससे कोई फायदा होगा

पटना। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बिहार प्रदेश भाजाप की कमान सम्राट चौधरी को सौंप दी। जिसके बाद न सिर्फ पार्टी नेताओं की तरफ से उन्हें बधाई दी जा रही है। बल्कि जदयू ने भी सम्राट चौधरी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से वह हमारे नेता के खिलाफ अनाप-शनाब बयानबाजी करते रहे हैं, यह उसी का परिणाम है। इसके साथ ही यह एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा के पास अपना कोई चेहरा नहीं है। इसलिए उन्होंने हमारी पार्टी से गए व्यक्ति को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी है। वही अगर भाजपा को यह लगता है कि सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाकर वह एक खास समाज के लोगों का वोट हासिल कर लेंगे। तो यह उनकी गलतफहमी है। अभिषेक झा का इशारा कुशवाहा-कोइरी समाज की तरफ था। जदयू प्रवक्ता ने कहा हमारे नेता को सभी जाति धर्मों का समर्थन हासिल है। इसलिए नीतीश कुमार के नाम पर वोट पानेवाले भाजपाई खुद को किसी मुगालते में न रखें तो ज्यादा बेहतर है।

About Post Author

You may have missed