परसा बाजार: घर में घुस अपराधियों ने की जूता दुकानदार की निर्मम हत्या

फुलवारी शरीफ | परसा बाजार के खैरा टाली रोड स्थित यमुना विहार कॉलोनी में अपराधियों ने घर में सो रहे जूता चप्पल दुकानदार उमेश सिंह (उम्र करीब 45वर्ष) को चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी | पहले दुकानदार के पेट में अपराधियों ने चाकू से वार किया उसके बाद उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी है |हत्या की वारदात शुक्रवार की रात की बताई जा रही है जबकि घटना की जानकारी शनिवार को दिन में उस वक्त हुई जब एक रिश्तेदार उन्हें खोजने उनके घर पहुँचा | कमरे की फर्श पर उमेश सिंह की लाश देख रिश्तेदार युवक ने बाहर आकर शोर मचाया तब लोग जुटे | सुचना मिलते ही मामले की जांच करने मौके पर पुलिस पहुंच गयी है |उमेश सिंह अपने घर में अकेले ही रहते थे | इनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है | रिश्तेदारों के मुताबिक उमेश सिंह की बड़ी बेटी ने इसी साल प्रेम विवाह किया था और उसके बाद से ही तीस लाख रूपये और शहर के चिरैया टाड इलाके के मकान को लिख देने का दवाव दे रहे थे | एक माह पहले भी बेटी दामाद ने उमेश सिंह के साथ मारपीट किया था | पुलिस हर पहलुओं पर तफ्शीश कर रही है |
