पप्पू यादव का RJD पर हमला; तेजस्वी यादव को बताया नासमझ नेता, बोले- लालू के बिना राजद की कोई औकात नहीं
पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद सोमवार को बजट पेश करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सदन में उपस्थित नहीं हैं। जिसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सदन से अनुपस्थित रहने को लेकर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि इतने बड़े नासमझ व्यक्ति के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव के बिना आरजेडी का ना कोई औकात था। ना औकात है और ना ही आरजेडी के किसी का औकात है।

बजट पेश होने के दिन तेजस्वी के सदन में नही होने पर जमकर साधा निशाना
इसके साथ साथ पप्पू यादव ने कहा कि शुरू से ही कांग्रेस से आरजेडी सुरक्षित रही है। जाप सुप्रीमो ने कहा कि जमीन की राजनीति लालू यादव के बाद आरजेडी क्या कोई भी पार्टी नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास 75 MLA होने के बाद जब सदन में नेता विपक्ष अपने विधायाकों को नहीं बचा पाया। सदन से अनुपस्थित रहने को लेकर तेजस्वी यादव पर पप्पू यादव ने कहा कि इतने बड़े नासमझ व्यक्ति के बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा। बिहार के लिए ऐसे कोई भी नेता नासूर है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आरजेडी से बेहतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस वर्कर को तवज्जो देती है। आज पेश होने वाले बजट को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बजट में सबसे ज्यादा खर्चा गर्ल्स हॉस्टल, कल्याण छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रावास, टीचर, ममता, आशा, जीविका आदि पर हो।

