सीएम नीतीश के बहाने पप्पू यादव का बीजेपी पर हमला, बोले- हिम्मत है तो चुनाव में जाने की घोषणा कीजिये

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 11वें दिन यानि सोमवार को सदन में CM नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच जमकर बहस हुई। जिसका असर मंगलवार को भी सदन के 12वें दिन देखने को मिला। सदन शुरू होते ही विपक्ष ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और सीएम नीतीश कुमार से माफी मांगने की बात कह रहे हैं। इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां जदयू के नेता सीएम के बयान को सही ठहरा रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता इसे गलत बता रहे हैं। इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी और आरजेडी पर निशाना साधा है।

बीजेपी के एक मंत्री ने कहा था व्याकुल मत होइए, तब कहां गई थी माफ़ी : पप्पू यादव
सीएम नीतीश और स्पीकर विजय सिन्हा विवाद पर पप्पू यादव ने कहा कि विपक्ष की भूमिका तो हमेशा संदिग्ध रही है। चोर-चोर मौसेरा भाई। लगातार बीजेपी और विपक्ष आज मिलकर सीएम से माफ़ी मंगवाना चाहता है।उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता है कि बीजेपी के एक मंत्री ने जिस तरह स्पीकर से व्यवहार किया था उस दिन विपक्ष ने माफ़ी मांगने की बात कही थी। उस दिन बीजेपी कहां थी जब एक मंत्री ने कहा था कि व्याकुल मत होइए। पप्पू यादव ने कहा कि जिस दिन विधायकों को पीटा गया उस दिन विपक्ष का बेटा कहां थे। क्या पुलिस को सदन के अंदर घुसने की इजाजत है। पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण उस दिन हुआ जब सदन के अंदर विधयाकों को लात जूतों से पीटा गया। साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी में अगर इतनी ही हिम्मत है तो कोई चालबाजी ना खेले जो उसकी आदत है। इतनी ही हिम्मत है तो बीजेपी चुनाव में जाने की घोषणा करें।
बता दें कि इसके पूर्व सदन में सोमवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बड़ा हंगामा हुआ था। सीएम नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच खूब बहस हुई थी। लखीसराय का मुद्दा बार-बार उछालने से सीएम नाराज हो गए। लखीसराय मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार सदन में काफी गुस्से में दिखे और हंगामा करने वालों को जमकर फटकार लगा दी।