November 16, 2025

पटना के एनएमसीएच, पीएमसीएच से भी बदतर स्थिति में बिहटा का ईएसआईसी अस्पताल : पप्पू यादव

बिहटा । ऑक्सीजन की किल्लत व आईसीयू बेड की कमी से हो रही मरीजों की मौत की जानकारी लेने के लिए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार की सुबह बिहटा के ईइसआई सी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में गंदगी व एक भी डॉक्टर के नहीं मिलने से नाराज पप्पू यादव ने कहा कि यह अस्पताल नहीं मौत का कुंआ है, यह विशाल इमारत भूत बंगला न तो कोई डॉक्टर है और न ही कोई चिकित्सीय इंतजाम। इस अस्पताल की क्षमता 500 बेड की है जबकि अब भी इसमें 50 बेड ही संचालित हैं वो भी बिना किसी संसाधन के यहां जो मरीज ठीक होनेवाला भी होगा वो कुव्यवस्था देख कर मर जाएगा।

पप्पू यादव ने इस अस्पताल को सेना को सौंपने का खंडन करते हुए कहा कि सेना के एक डॉक्टर ने उन्हें बताया कि जब तक सभी 50 बेडों को पूरी तरह से संसाधन युक्त यानी वेंटिलेटर,और ऑक्सीजन की कमी को पूरा नहीं किया जाएगा। यहां 50 से 51 बेड नहीं हो सकता। वहीं पप्पू यादव आमहारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां के प्रबंधक झूठ बोलकर कोरोना मरीजों के परिजनों से लाखों रुपये नाजायज तौर पर ले रहे हैं। कुल 27 बेड में आठ ऑक्सीजन का बेड खाली था। वहीं सोलह आईसीयू में पांच बेड खाली थे लेकिन कोई कोरोना मरीज के परिजन भर्ती होने आते हैं तो उन्हें मना कर दिया जाता है। निजी अस्पताल इस आपदा को अवसर में बदल रहे हैं। सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि बिहटा का ईएसआई सी अस्पताल में 1500 ऑक्सीजन युक्त बेड जल्द से जल्द तैयार कराई जाए।

इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के साथ पार्टी के युवा, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रजनीश तिवारी ,प्रदेश सचिव बेसलाल कुमार, कुंदन कुमार पाल, प्रवीण कुमार, दशरथ कुमार, रोहित कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे.

You may have missed